History of holy river ganga in hindi
Holy river band!
History of holy river ganga in hindi
गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है गंगा नदी. हम सब जानते हैं की यह उत्तर भारत के मैदानों की विशाल नदी है. इसको उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड भी कहा गया है.
क्या आप जानते हैं कि गंगा, भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
History of holy river ganga in hindi language
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंगा नदी का अन्ग्रेज़ीक्र्त नाम 'द गैंगिज़' है. यह शताब्दियों से हिन्दुओं की पवित्र तथा पूजनीय नदी रही है. यह विश्व के सबसे उपजाऊ और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर बहती है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि गंगा नदी का उद्गम कहां से हुआ है.
गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
हम सब जानते हैं कि भारत की चार सबसे लम्बी नदियों में गंगा नाम शामिल है.
Ganga river map
ये चार नदियां हैं: सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा और गोदावरी. गंगा पानी निर्वाहन के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है और इसको सबसे पवित्र माना जाता है. भागीरथी नदी, गंगा नदी की एक महत्व.पूर्ण सहायक नदी है, जो गोमुख स्थान से 25 कि.मी.
लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है. यह स्थान उत्तराखण्ड राज्य में उत्तरकाशी